
जयपुर: सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लंबे समय से दर्शक पत्रकार पोपटलाल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। इस बार शादी का संयोग पतंग महोत्सव के बीच बन रहा है। मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो जारी किया है, जिसमें दर्शकों को शादी से जुड़ा दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
दुल्हन ने रखी शर्त
पोपटलाल की होने वाली दुल्हन बबली ने शादी के लिए एक शर्त रखी है। उसने कहा है कि जो भी उसकी पतंग काटेगा, उसी से वरमाला होगी। पोपटलाल ने यह चुनौती स्वीकार कर ली है और पूरे आत्मविश्वास के साथ पतंग काटने का फैसला किया है।
पोपटलाल ने कहा, “मैंने बबली जी का चैलेंज स्वीकार कर लिया है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उनकी पतंग काटकर उनका दिल जीत लूंगा। आज वह मिसेज पोपटलाल बनकर हमारी गोकुलधाम सोसाइटी में आएंगी। आप सभी मेरे लिए दुआ करें।”
पतंग महोत्सव में रोमांच
प्रोमो में दिखाया गया है कि जयपुर का नीला आसमान इस ऐतिहासिक ‘पतंग युद्ध’ का गवाह बनेगा। पोपटलाल ने बबली से पूछा कि क्या वह उनकी पतंग काट सकते हैं, तो बबली ने जवाब दिया, “लड़के समझकर धोखा मत खा जाना। जो भी मेरी पतंग काटेगा, वरमाला उसी के गले में होगी।”
फैंस की प्रतिक्रिया
शो के फैंस इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक कमेंट कर रहे हैं कि इस बार भी पोपटलाल का ‘पोपट’ बनना तय है। अगर ऐसा हुआ तो शो के निर्माता असित मोदी को पोपटलाल की बद्दुआएं मिल सकती हैं।
नोट: जयपुर में चल रहे पतंग महोत्सव के बीच यह ट्विस्ट दर्शकों को कई हंसी और रोमांच के पल देने वाला है। आगामी एपिसोड में पता चलेगा कि क्या पोपटलाल बबली की पतंग काट पाएंगे और शादी का यह किस्सा कैसे आगे बढ़ेगा।