Wednesday, January 28

ओरी ने इब्राहिम को कहा ‘बेशरम’, कार्तिक को बताया ‘प्लेबॉय’, सारा अली खान पर भी कही बातें

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान से इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ओरी की दोस्ती में दरार आ गई है। हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में ओरी ने दोनों के बारे में खुलकर अपनी राय रखी और सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।

 

 

 

दोस्ती में हुई दरार

 

ओरी और सारा अली खान ने अब एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही ओरी ने अमृता सिंह से माफी मांगने की बात भी कही और बताया कि एक्ट्रेस ने उन्हें मानसिक ट्रॉमा दिया। हालांकि उन्होंने इस बात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की।

 

 

 

इब्राहिम और कार्तिक पर भी भड़ास

 

पॉडकास्ट के प्रोमो में होस्ट ने ओरी से पूछा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ‘बेशरम’ कौन है। इसके जवाब में ओरी ने तुरंत इब्राहिम अली खान का नाम लिया और कहा, “उन्हें अपने पॉडकास्ट पर बुलाओ।”

साथ ही उन्होंने अभिनेता कार्तिक आर्यन को ‘प्लेबॉय’ कहा।

 

 

 

सारा से दोस्ती की कहानी

 

ओरी ने यह भी बताया कि उनकी सारा अली खान से दोस्ती किस तरह शुरू हुई। उन्होंने कहा कि एक ऐप AskFM पर लोगों ने सारा के बारे में उनसे कई सवाल पूछे। इसके बाद उन्होंने सारा को फेसबुक पर मैसेज किया और बताया कि लोग उनके बारे में पूछ रहे हैं।

 

ओरी ने आगे कहा, “पहली बार हम न्यूयॉर्क में मिले। हमारे एक दोस्त ने डिनर रखा था। वो सो गया लेकिन सारा आई और हम डिनर पर गए। इसके बाद हमारी मुलाकात होती रही और धीरे-धीरे हम अच्छे दोस्त बन गए।”

Leave a Reply