Wednesday, January 28

‘जन नायकन’ की रिलीज में देरी का मुद्दा संसद में उठाएंगे रवि किशन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज में हो रही देरी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को संसद में उठाएंगे और सेंसर बोर्ड को और बड़ा, बेहतर और तेज बनाने के लिए सुझाव देंगे। साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से कहा कि किसी भी दिक्कत के लिए वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

 

रवि किशन ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा, “मैं सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं। मुझे इस बारे में आज ही जानकारी मिली। अगर कोई फिल्म फंसी है तो मैं सेंसर बोर्ड से बात कर सकता हूं। फिल्म इंडस्ट्री के लोग मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।”

 

 

 

सेंसर बोर्ड में देरी का कारण

 

रवि किशन ने बताया कि सेंसर सर्टिफिकेट में देरी आम तौर पर फिल्म की समीक्षा प्रक्रिया के कारण होती है। इसमें फिल्म की भाषा, धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा, “पैनल मेंबर्स एक दिन में कितनी स्क्रीनिंग कर सकते हैं, यह भी एक चुनौती है।”

 

 

संसदीय कदम और सुधार की योजना

 

सांसद रवि किशन ने यह भी स्पष्ट किया कि वे संसद में फिल्म सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के सुधार की बात उठाएंगे। उनका मानना है कि सेंसर बोर्ड में आधुनिक उपकरण और तेज प्रक्रिया लागू करने से प्रोड्यूसर्स समय पर फिल्म रिलीज कर सकेंगे। उन्होंने कहा, “अगर ये सब हमारी सरकार के समय हो रहा है तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसका ख्याल रखूं। फिल्म इंडस्ट्री को परेशान होने की जरूरत नहीं।”

 

 

 

फिल्म और कानूनी विवाद

 

‘जन नायकन’ अभी तक सेंसर बोर्ड से रिलीज के लिए सर्टिफिकेट नहीं प्राप्त कर पाई है। मामला मद्रास हाई कोर्ट में लंबित है। 27 जनवरी को डिविजन बेंच ने सिंगल बेंच के पिछले आदेश को रद्द करते हुए फिल्म के मेकर्स KVN प्रोडक्शंस को फिर से सुनवाई के लिए भेजा। इस कारण फिल्म की रिलीज फिलहाल अधर में है।

 

Leave a Reply