Wednesday, January 28

बांग्लादेश चुनाव: BNP चीफ तारिक रहमान ने समर्थकों को हेराफेरी से सतर्क रहने की दी चेतावनी

 

This slideshow requires JavaScript.

ढाका: बांग्लादेश में 12 फरवरी को संसदीय चुनाव होने वाले हैं। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद यह देश का पहला आम चुनाव होगा, जिसमें पहली बार अवामी लीग चुनाव में नहीं भाग ले रही है।

 

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के प्रमुख तारिक रहमान ने अपने समर्थकों को आगाह किया है कि चुनाव में हेराफेरी की संभावना है। सोमवार को एक वर्चुअल रैली में उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से नतीजों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने सीधे किसी नाम का उल्लेख नहीं किया, लेकिन आशंका जताई कि कट्टरपंथी समूह चुनाव में धांधली कर सकते हैं।

 

जमात-ए-इस्लामी पर शक

 

रहमान ने कहा कि चुनाव में BNP अग्रणी दिखाई दे रही है, लेकिन हेराफेरी के जरिए इसे रोका जा सकता है और जमात-ए-इस्लामी गठबंधन सरकार बनाने का प्रयास कर सकता है। बांग्लादेश में इस समूह का हौसला अमेरिका और ब्रिटेन से मिली कथित समर्थन के बाद बढ़ा है।

 

चुनाव के बाद की स्थिति

 

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर BNP चुनाव जीत भी जाती है, तब भी तुरंत सत्ता में नहीं आ पाएगी। चुने हुए सांसद छह महीने के लिए संवैधानिक सुधार परिषद या संविधान सभा के रूप में बैठ सकते हैं। इस दौरान अंतरिम प्रशासन सत्ता में रहेगा और नीतियों में बदलाव करने का अवसर पा सकता है।

 

तारिक रहमान का वोटिंग अभियान

 

रहमान ने अपने समर्थकों को मतदान के दौरान सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “सिर्फ वोट डालना ही पर्याप्त नहीं है, आपको पोलिंग स्टेशन पर जमे रहना होगा ताकि आपका वोट सही तरीके से गिना जाए। इंस्शाअल्लाह, आप ऐसा कर पाएंगे।”

 

BNP नेता ने सभी समुदायों – मुसलमान, हिंदू, बौद्ध, ईसाई – के बीच एकता का आह्वान किया और कहा, “यह देश हमारा पहला और आखिरी घर है, इसे बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।”

Leave a Reply