Wednesday, January 28

अलवर में हत्या के बाद भी बदमाश बेखौफ, खुलेआम दी धमकी— बोला: एक हत्या की सजा जितनी, उतनी ही पांच की, अभी और मारूंगा

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि हत्या के बाद भी बदमाश खुलेआम दहशत फैलाते नजर आ रहे हैं। जिले के भगवाड़ी गांव में सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी न सिर्फ मौके से फरार हुआ, बल्कि हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को धमकाता हुआ चला गया।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हरियाणा के मांदी निवासी लोकेश यादव के रूप में हुई है। लोकेश अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने अलवर आया था। इसी दौरान गांव के ही सोनू शर्मा और उसका साला गौरव शर्मा वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सीने में मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर लोकेश और स्थानीय निवासी सुनील ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपी सोनू शर्मा ने अचानक तमंचा निकालकर लोकेश के सीने में गोली मार दी। गंभीर हालत में लोकेश को बहरोड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद भी फायरिंग, गांव में फैली दहशत

हत्या के बाद भी आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने और उसके साथियों ने मौके पर हवा में गोलियां चलाईं और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी। फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं।

‘एक हत्या की भी वही सजा, जितनी पांच की’— बदमाश की खुली चुनौती

ग्रामीणों का आरोप है कि वारदात के बाद सोनू शर्मा ने खुलेआम कहा—
“एक हत्या की भी वही सजा है जितनी पांच की, अब मैं और लोगों को मारकर ही जाऊंगा।”
इस बयान से गांव में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर सहमे हुए हैं।

मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Leave a Reply