Wednesday, January 28

राजस्थान में फिर ‘जैसलमेर अग्निकांड’ जिंदा! बीकानेर में सवारियों से भरी स्लीपर बस में लगी आग, लेकिन कोई जनहानि नहीं

बीकानेर। राजस्थान में पिछले साल अक्टूबर में जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड की यादें ताजा हैं, जब 29 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। बुधवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर स्लीपर बस में आग लगने की घटना सामने आई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई, और सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया।

This slideshow requires JavaScript.

हाईवे पर जोरदार टक्कर के बाद लगी आग

जानकारी के अनुसार, जयपुर से बीकानेर जा रही स्लीपर बस सुबह लगभग 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ पार करने के बाद सेसोमू स्कूल के पास नेशनल हाईवे पर अचानक खड़े चारे (तूड़ी) से भरे ट्रक से टकरा गई। सुबह के समय हाईवे पर घनी धुंध छाई हुई थी, जिससे बस चालक ट्रक को समय पर नहीं देख पाया। टक्कर के बाद ट्रक में भरे सूखे चारे में आग भड़क उठी और वह तेजी से बस तक फैल गई।

यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित निकाला गया

हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला ने बताया कि हालात की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों को बस के दो इमरजेंसी गेट और मुख्य गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। लगभग 40 यात्रियों की जान बच गई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और यात्रियों का सामान भी आग की चपेट में आ गया।

ट्रैफिक दो घंटे तक बाधित, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया आग पर

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लगभग दो घंटे तक यातायात रोक दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह घटना बीकानेर के सड़कों पर सुरक्षा और वाहन संचालन की सतर्कता पर सवाल खड़ा करती है, खासकर सुबह के समय घनी धुंध और हाईवे पर खड़े भारी वाहनों की वजह से संभावित दुर्घटनाओं की चेतावनी देती है

Leave a Reply