Wednesday, January 28

छिंदवाड़ा-बैतूल पैसेंजर में तकनीकी चूक कपलिंग टूटी, तीन बोगियां इंजन से अलग, बड़ा हादसा टला

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। छिंदवाड़ा से बैतूल जा रही पैसेंजर ट्रेन की तकनीकी कपलिंग अचानक टूटने से ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे इंजन और बाकी ट्रेन से अलग हो गए।

This slideshow requires JavaScript.

हादसे के समय कम थी रफ्तार
घटना शहर के चार फाटक क्षेत्र के पास दोपहर करीब 12 बजे हुई। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण डिब्बे पटरी से नहीं उतरे और कोई जनहानि नहीं हुई। अचानक हुई घटना से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया। अलग हुए डिब्बे पटरी पर ही रुक गए, जबकि इंजन बाकी डिब्बों के साथ कुछ दूरी आगे जाकर ठहर गया।

रेलवे की तकनीकी टीम ने मौके पर किया सुधार
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंचे। तकनीकी खराबी के कारण कपलिंग टूटने की पुष्टि हुई। टीम ने 20 मिनट के भीतर मरम्मत कार्य पूरा कर डिब्बों को दोबारा जोड़ा और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

जांच और सुरक्षा मानकों की समीक्षा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यदि ट्रेन उस समय तेज रफ्तार में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कपलिंग में तकनीकी खामी कैसे आई और अचानक क्यों टूट गई। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।

सुरक्षित रही यात्रियों की जान
रेलवे ने राहत जताई है कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे प्रशासन ने कहा कि सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply