Wednesday, January 28

अयोध्या में पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला, मृत और फर्जी किसानों के खाते में भेजी गई रकम

अयोध्या।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में पता चला है कि कई ऐसे किसान, जो वास्तविक रूप से मृत हो चुके हैं या नियमों के खिलाफ लाभ ले रहे हैं, उनके खातों में लगातार किस्तें भेजी जा रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

डिप्टी डायरेक्टर कृषि डॉ. पी.के. कनौजिया ने बताया कि जिले में कुल 4,41,000 किसान पंजीकृत हैं, जिनमें से 4,26,707 को वैध रूप से पंजीकृत पाया गया। जांच में यह सामने आया कि 37,638 किसान मृत या अवैध तरीके से लाभ प्राप्त कर रहे थे। ऐसे सभी मामलों में तत्काल किस्त पर रोक लगा दी गई है और खातों में भेजी गई राशि की रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है।

फर्जी लाभार्थियों के और मामले

डॉ. कनौजिया ने बताया कि जांच में ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां पति-पत्नी दोनों ही योजना का भुगतान ले रहे थे। इस तरह के मामले 18,000 से अधिक पाए गए हैं, जिनकी जांच अभी जारी है। इसके अलावा, कई किसान जिन्होंने जमीन खरीदी और उस पर मकान बना लिया, उसके बावजूद भी PM किसान सम्मान निधि का भुगतान प्राप्त कर रहे थे।

योजना की 21 किस्तें जारी, अवैध लाभ रोकने की कार्रवाई

अब तक इस योजना में 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जो किसान अवैध तरीके से योजना का लाभ ले चुके हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे की किस्तों के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

पंजीकरण से ही मिलेगा लाभ

डॉ. कनौजिया ने किसानों से अपील की है कि वे अपने पंजीकरण को सुनिश्चित करें। जागरूकता अभियान के तहत सभी पात्र किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। पंजीकृत किसानों को सोलर पंप, कृषि यंत्र, खाद आदि पर सब्सिडी और अनुदान की सुविधा भी दी जा रही है। किसान अपना पंजीकरण सीएससी सेंटर पर करवा सकते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के घोटाले का खुलासा प्रशासनिक सख्ती और डिजिटल मॉनिटरिंग के कारण हुआ है, और आगे ऐसी अनियमितताओं को रोकने के लिए लगातार निगरानी जारी रहेगी।

Leave a Reply