
गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में किशोरी रेप और स्पा भेजे जाने के मामले में पुलिस पर कड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद गोरखनाथ क्षेत्र में हुई इस शर्मनाक घटना के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
This slideshow requires JavaScript.
गोरखपुर एसएसपी राजकरन नय्यर ने कार्रवाई करते हुए गोरखनाथ थाने के पूर्व इंस्पेक्टर शशिभूषण राय सहित छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। निलंबित किए गए अन्य अधिकारियों में शामिल हैं:
-
फर्टिलाइजर चौकी इंचार्ज प्रशांत पाठक
-
बेतियाहाता चौकी प्रभारी अमरेश सिंह
-
बड़हलगंज कस्बा इंचार्ज राजीव तिवारी
-
उनवल चौकी प्रभारी आदित्य उपाध्याय
-
विवेचक विकास नगर चौकी इंचार्ज अनूप सिंह
निलंबन के साथ ही इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। किशोरी को जिस-जिस इलाके में रखा गया, उन इलाकों के चौकी इंचार्जों की जिम्मेदारी और कार्रवाई को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार, नेपाल में भागा एक साथी
जांच में सामने आया है कि 5 जनवरी को किशोरी अपने घर से निकली और अपने इंस्टाग्राम दोस्त के साथ करीमनगर के होटल गई। इसके बाद उसे बेतियाहाटा के बिना बोर्ड वाले स्पा सेंटर भेजा गया। तीन दिन वहां रहने के बाद किशोरी को बड़हलगंज के एक स्पा सेंटर ले जाया गया। अब तक मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि होटल मालिक अभय का साथी नेपाल भाग गया है।
किशोरी का किया गया माइंडवॉश
जांच में यह भी पता चला कि किशोरी का मानसिक रूप से माइंडवॉश किया गया था। उसे होटल और स्पा संचालकों के बहकावे में रखते हुए एक से दूसरे स्थान पर भेजा गया। उसका बॉयफ्रेंड उसे बहलाकर फुसलाता रहा। 10 जनवरी को किशोरी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉल में फिल्म देखने भी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में जबरदस्ती के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं।
कोर्ट में दर्ज बयान
किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है। उसने कई आरोपियों के नाम बताए हैं। स्पा की आड़ में अनैतिक काम करने की पुष्टि के बाद पुलिस ने फिर सक्रिय होकर कार्रवाई की। गौरतलब है कि इस तरह का मामला दो साल पहले 10 जनवरी 2024 को भी सामने आया था, जब एक 12 वर्षीय किशोरी को बहलाकर शाहपुर इलाके के हुक्का बार में ले जाया गया था।
पुलिस महकमे में हड़कंप
लंबे समय बाद गोरखपुर में इस तरह की कार्रवाई हुई है। एक साथ छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इससे पहले पिपराइच में तस्करों के छात्र की हत्या मामले में 9 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया था। अब एसएसपी राजकरन नय्यर के कड़े एक्शन की चर्चाएं पूरे जिले में हो रही हैं।
इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि अपराध और उनकी लापरवाही को लेकर पुलिस महकमे में किसी तरह की सहनशीलता नहीं बरती जाएगी।