Wednesday, January 28

“अब मैं थक गया हूं…” हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर टीईटी की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, हाथरस में हृदयविदारक घटना

हाथरस।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक बेहद दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी कर रहे 27 वर्षीय युवक ने मानसिक अवसाद से जूझते हुए आत्महत्या कर ली। युवक ने मौत से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने इस कदम के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया और लिखा— “अब मैं थक गया हूं… मैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूं।”

This slideshow requires JavaScript.

यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की आशीर्वाद धाम कॉलोनी की है। मृतक की पहचान नागेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बॉबी (27) पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है। बॉबी के पिता हरि सिंह सीआईएसएफ में तैनात हैं और घटना के समय परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी जरूरी काम से मथुरा गए हुए थे। मंगलवार शाम जब परिवार घर लौटा, तो बॉबी अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।

हाथ पर लिखा सुसाइड नोट, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने पाया कि युवक ने अपने हाथ पर लाल स्याही से अंग्रेज़ी में सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और अत्यधिक थकान का जिक्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नौकरी छोड़ी, फिर शुरू की टीईटी की तैयारी

परिजनों के अनुसार, बॉबी दो साल पहले टाटा कंपनी में कार्यरत था, लेकिन कुछ कारणों से नौकरी छोड़कर घर लौट आया था। इसके बाद वह टीईटी की तैयारी में जुट गया। बीते छह–सात महीनों से वह घर पर ही रह रहा था और पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था। रिश्ते के भाई दीपक ने बताया कि बॉबी इकलौता बेटा था और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं।

बढ़ता मानसिक दबाव बना चिंता का विषय

यह घटना एक बार फिर युवाओं में बढ़ते मानसिक दबाव, करियर की अनिश्चितता और अवसाद की गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर संवाद, परामर्श और पारिवारिक सहयोग से ऐसे मामलों को रोका जा सकता है।

यदि आप या आपके आसपास कोई मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो मदद लेना कमजोरी नहीं है। परिजनों, मित्रों से बात करें और आवश्यकता पड़ने पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Leave a Reply