Wednesday, January 28

शादी-ब्याह होगा और महंगा: लखनऊ में कल्याण मंडप का किराया 40% बढ़ा, सामुदायिक केंद्रों का रेंट भी दोगुना

लखनऊ।
शादी-ब्याह के मौसम से ठीक पहले लखनऊवासियों को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ नगर निगम ने शहर के कल्याण मंडपों और सामुदायिक केंद्रों का किराया 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी, रेस्तरां और कैफे के लाइसेंस शुल्क को भी दोगुना कर दिया गया है। नगर निगम के इस फैसले से आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय माना जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

नगर निगम के सामान्य सदन की बैठक में मंगलवार को इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। अधिकारियों के अनुसार, बैठक की कार्यवाही (मिनट्स) पर हस्ताक्षर होते ही बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि सहालग का शुभारंभ 5 फरवरी से हो रहा है और उससे पहले किराए में बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

50% से घटाकर 40% बढ़ोतरी पर बनी सहमति

मेयर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि सदन में पहले कल्याण मंडपों का किराया 50 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। सदस्यों के बीच हुई चर्चा के बाद इसे घटाकर 40 प्रतिशत करने पर सहमति बनी। नगर निगम का तर्क है कि कई वर्षों से कल्याण मंडपों के किराए में कोई वृद्धि नहीं हुई थी, ऐसे में यह फैसला जरूरी हो गया था।

झूलेलाल वाटिका का किराया हुआ दोगुना

नगर निगम ने झूलेलाल वाटिका के किराए में भी भारी इजाफा किया है। अब सामाजिक आयोजनों के लिए रोजाना किराया 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, व्यावसायिक आयोजनों के लिए रोजाना डेढ़ लाख रुपये की जगह अब 3 लाख रुपये चुकाने होंगे।

कुछ व्यापारियों को मिली अस्थायी राहत

व्यापारियों को फिलहाल राहत देते हुए नगर निगम ने जिम, कोचिंग सेंटर, ज्वेलरी शोरूम, ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम, स्पोर्ट्स अकादमी और बेकरी फैक्ट्री समेत 21 ट्रेड सेक्टर के लाइसेंस शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव टाल दिया है। व्यापारियों के विरोध के बाद इस मुद्दे पर पुनर्विचार के लिए एक समिति गठित की गई है, जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

कौन सा कल्याण मंडप कितना महंगा

नगर निगम के नए फैसले के बाद शहर का सबसे महंगा मानसरोवर कल्याण मंडप हो गया है। अब इसकी बुकिंग के लिए 88,500 रुपये की जगह 1,23,900 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं, सबसे सस्ता डालीगंज का बरोलिया सामुदायिक केंद्र रहेगा, जिसका किराया अब 2,950 रुपये के बजाय 4,130 रुपये होगा।

नगर निगम के इस निर्णय से जहां निगम की आय बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं आम नागरिकों के लिए शादी-समारोह और सामाजिक आयोजन कराना और महंगा हो जाएगा।

Leave a Reply