Thursday, January 22

IND vs NZ: 8 बल्लेबाज़ और 3 गेंदबाज़ का फॉर्मूला बना जीत की कुंजी, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खोला सफलता का राज

नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन से बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह जीत टीम इंडिया और खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद राहत भरी रही।

This slideshow requires JavaScript.

मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की जीत के पीछे की रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आठ बल्लेबाज़ों और तीन स्ट्राइक गेंदबाज़ों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने कहा,
“आठ बल्लेबाज़ और तीन मुख्य गेंदबाज़ों के साथ खेलना हमारे लिए कारगर रहा है। एक टीम के रूप में यह कॉम्बिनेशन अच्छा काम कर रहा है और जब कोई योजना सफल हो रही हो, तो उसे जारी रखना चाहिए।”

कप्तान ने बड़े स्कोर के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ओस होने के बावजूद बोर्ड पर मजबूत रन होना हमेशा विपक्षी टीम पर दबाव बनाता है। सूर्यकुमार ने बताया कि पावरप्ले में 25 रन पर दो विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाज़ों ने धैर्य नहीं खोया और 15वें ओवर तक पारी को संभाल कर रखा।

उन्होंने कहा,
“जब हम स्कोरबोर्ड पर अच्छे रन लगाते हैं तो वह हमेशा हमारे पक्ष में जाता है। पावरप्ले में हम दबाव में थे, लेकिन बल्लेबाज़ों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और अंत तक सभी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका मिला।”

कैच छूटने पर कप्तान का संतुलित बयान

मैच के दौरान भारतीय फील्डरों से कुछ कैच छूटने को लेकर पूछे गए सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया। उन्होंने माना कि भारी ओस की वजह से फील्डिंग में कठिनाई आई, लेकिन टीम इस विभाग में लगातार सुधार की कोशिश कर रही है।

कप्तान ने कहा,
“इतनी ज्यादा ओस में कुछ गलतियां हो सकती हैं। मैं अपने फील्डरों का पूरा समर्थन करता हूं। हम हर मैच में बेहतर बनने की कोशिश करते हैं और खिलाड़ियों के प्रयास से मैं बेहद खुश हूं।”

भारतीय टीम का यह आत्मविश्वास और संतुलित रणनीति आगामी मुकाबलों में भी टीम इंडिया के लिए मजबूत आधार साबित हो सकती है।

 

Leave a Reply