
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में शादीशुदा प्रेमी युगल के साथ भयंकर घटना सामने आई है। प्रेम संबंध से नाराज युवती के परिजनों ने रविवार रात अरमान और काजल की फावड़े से काटकर हत्या कर दी और दोनों शवों को गांव से दो किलोमीटर दूर गागन नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।
दो साल से चल रहा प्रेम संबंध
जानकारी के अनुसार, मृतक अरमान और युवती काजल का प्रेम प्रसंग पिछले दो वर्षों से चल रहा था। रविवार रात अरमान काजल से मिलने उसके घर गया, तभी युवती की मां और भाईयों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। परिजनों ने पहले दोनों को बेरहमी से पीटा और फिर फावड़े से काटकर हत्या कर दी।
पुलिस को गुमशुदगी की सूचना
अरमान सोमवार से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने बुलाया। प्रारंभ में पुलिस को लगा कि प्रेमी युगल फरार हो गया है, लेकिन युवती के भाई की कड़ी पूछताछ में सच उगल दिया गया। इसके बाद जेसीबी से खुदाई कर शव बरामद किए गए, जो क्षत-विक्षत हालत में थे।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने युवती के तीन भाईयों रिंकू, राजाराम और सतीश के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया। इनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
गांव में तनाव और सुरक्षा व्यवस्था
घटना के बाद गांव में भारी तनाव देखा गया। पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।