Thursday, January 22

SSC CHSL Result 2026: टियर 1 का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर 1 रिजल्ट 2026 जारी किए जाने की संभावना है। टियर 1 की परीक्षा 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद 8 दिसंबर को प्रोविजनल आंसरकी भी जारी की जा चुकी है। अब आयोग जल्द ही फाइनल परिणाम घोषित कर सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

रिजल्ट कब आएगा?
जानकारी के अनुसार, जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में SSC CHSL टियर 1 रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। पिछले वर्ष के अनुभव के आधार पर, SSC ने परीक्षा के लगभग डेढ़ महीने के भीतर ही परिणाम जारी किए थे।

रिजल्ट कैसे चेक करें?
अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर स्थित Result सेक्शन में जाएं।
  3. यहां SSC CHSL Tier I Result 2026 Download PDF लिंक पर क्लिक करें।
  4. खुलने वाली PDF में टियर 1 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के नाम उपलब्ध होंगे।
  5. अपनी जानकारी जांचने के लिए Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें।
  6. यदि आपका रोल नंबर सूची में है, तो आप अगले चरण यानी टियर 2 के लिए चयनित हैं।

स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी टियर 1 स्कोरकार्ड भी SSC की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें सभी विषयों के अंक और प्रदर्शन की जानकारी उपलब्ध होगी।

एसएससी CHSL 2026 के तहत कुल 3131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में हैं। टियर 1 में अच्छे अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार अब टियर 2 परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

 

Leave a Reply