
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का पहला चरण गुरुवार को सिवान में शुरू होगा। इसके बाद यात्रा मुजफ्फरपुर और शनिवार को वैशाली जाकर पूरी होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और लोगों को कई नई सुविधाओं के तोहफे देंगे।
सिवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय है। जिले की कुल आठ विधानसभा सीटों में से सात पर एनडीए का दबदबा है, जबकि रघुनाथपुर सीट राजद के ओसामा शहाब के पास है, जो दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के पुत्र हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शहाबुद्दीन परिवार के किसी सदस्य के नीतीश की यात्रा में शामिल होने की संभावना लगभग न के बराबर है।
वैशाली जिले में समृद्धि यात्रा का समापन शनिवार को होगा। यहां राघोपुर सीट से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक हैं। हालांकि, नीतीश कुमार सभी विधानसभा सीटों पर विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे, लेकिन विपक्षी नेताओं ने अब तक किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया है। इसलिए तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना भी न्यूनतम मानी जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषक इसे बदलते बिहार की सियासत का संकेत मान रहे हैं, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दूरी साफ नजर आ रही है।