Tuesday, January 20

दिल्ली एएटीएस को बड़ी सफलता, द्वारका से दबोचा गया कुख्यात अपराधी

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोहित (34) को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

 

पुलिस के अनुसार मोहित पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। एएटीएस की टीम ने नियमित पेट्रोलिंग और गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से इलाके में किसी बड़ी वारदात को टालने में मदद मिली है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहित, पुत्र सुरेंद्र, दिल्ली के जाफरपुर कलां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव धांसा, जितियन पाना, फिरनी वाला रोड का रहने वाला है। इस मामले में थाना द्वारका नॉर्थ में एफआईआर संख्या 17/26, दिनांक 11 जनवरी 2026, धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने हथियार कहां से प्राप्त किया और इसका उद्देश्य क्या था। एएटीएस की टीम उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल सोनू और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार की थी, जो इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और एसीपी/ऑपरेशंस के पर्यवेक्षण में काम कर रही थी।

 

इस गिरफ्तारी को पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश बताते हुए कहा है कि एएटीएस टीम लगातार अलर्ट मोड पर रहकर अपराधों की रोकथाम के लिए काम कर रही है।

 

Leave a Reply