Tuesday, January 20

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन के दाम बढ़े, 28 जनवरी से होंगे नए रेट

नई दिल्ली: अगर आप JioHotstar पर फिल्में या शो देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए खबर है कि अब इसके लिए आपको अधिक पैसे चुकाने होंगे। 28 जनवरी से JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में 700 रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है। कंपनी ने इस बार Super और Premium प्लान में बदलाव किया है, साथ ही पहली बार सभी प्लान में मंथली विकल्प भी जोड़े हैं, जो 79 रुपये से शुरू होंगे।

This slideshow requires JavaScript.

JioHotstar के नए दाम
JioHotstar का Premium प्लान अब सालाना 1,499 रुपये से बढ़कर 2,199 रुपये का हो गया है। वहीं Super प्लान की सालाना कीमत 899 रुपये से बढ़कर 1,099 रुपये हो गई है। कंपनी ने तिमाही प्लान के दाम भी बढ़ाए हैं। हालांकि, मोबाइल प्लान के तिमाही और सालाना दाम नहीं बढ़े हैं।

मंथली प्लान का विकल्प
JioHotstar ने पहली बार 79 रुपये से शुरू होने वाले मंथली प्लान पेश किए हैं। यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए है, जो छोटा सब्सक्रिप्शन लेकर मोबाइल या टीवी पर मनोरंजन का आनंद लेना चाहते हैं।

कंटेंट पॉलिसी में बदलाव
अब हॉलीवुड फिल्में और शोज देखने के लिए Super या Premium प्लान लेना अनिवार्य होगा। पहले इन्हें किसी भी प्लान पर देखा जा सकता था। मोबाइल सब्सक्राइबर्स को हॉलीवुड कंटेंट देखने के लिए अलग से भुगतान करना होगा। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव प्रीमियम स्टोरीटेलिंग और बेहतर कंटेंट में निवेश के लिए जरूरी था। JioHotstar अब लाइव स्पोर्ट्स, ओरिजिनल सीरीज और विश्व स्तरीय मनोरंजन पर अधिक फोकस करेगा।

दाम बढ़ने की वजह
JioHotstar के CMO सुशांत श्रीराम के अनुसार, पिछले साल से लोग मोबाइल से अधिक टीवी स्क्रीन पर कंटेंट देखने लगे हैं। अलग-अलग डिवाइस पर कंटेंट देखने का ट्रेंड भी बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि बेहतर स्ट्रीमिंग क्वालिटी, प्रीमियम कंटेंट और लाइव सपोर्ट के लिए निवेश आवश्यक था, इसी कारण प्लान महंगे किए गए हैं।

पुराने और नए दामों की तुलना

  • Premium सालाना: 1,499 रुपये → 2,199 रुपये
  • Super सालाना: 899 रुपये → 1,099 रुपये
  • मंथली प्लान: 79 रुपये से शुरू

JioHotstar के नए प्लान 28 जनवरी 2026 से लागू होंगे।

 

Leave a Reply