Tuesday, January 20

Gemini का नया ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ फीचर: आपकी मदद करेगा ईमेल, फोटो और सर्च हिस्ट्री के आधार पर

नई दिल्ली: गूगल ने अपने AI मॉडल Gemini में नया फीचर ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ लॉन्च किया है। यह फीचर Gmail, गूगल फोटोज, यूट्यूब और सर्च जैसे गूगल ऐप्स से जुड़कर यूज़र्स को अधिक व्यक्तिगत और काम आने वाली मदद देगा। अमेरिका में यह फीचर पहले ही रोलआउट हो चुका है, और जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

This slideshow requires JavaScript.

कैसे काम करेगा पर्सनल इंटेलिजेंस
पर्सनल इंटेलिजेंस यूज़र के पुराने ईमेल, फोटो, वीडियो और सर्च हिस्ट्री के आधार पर मदद करता है। उदाहरण के तौर पर, यदि आप अपनी कार के टायर का साइज या मॉडल याद नहीं कर पा रहे हैं, तो Gemini तुरंत आपकी पुरानी जानकारी देखकर सही जवाब देगा। इसके साथ ही Gemini आपके रोजमर्रा के पैटर्न और जरूरतों को समझकर सुझाव भी देगा।

गूगल लैब, Gemini और AI स्टूडियो के वाइस प्रेजिडेंट जोश वुडवर्ड ने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि किसी परिवार के सदस्य रोड ट्रिप पर अक्सर जाते हैं, तो Gemini टायर चुनते समय सामान्य और लॉन्ग ड्राइव के लिए सुझाव भी देगा। यानी Gemini सिर्फ जानकारी देने तक सीमित नहीं, बल्कि परिस्थिति के अनुसार सलाह भी देता है।

प्राइवेसी पर पूरा ध्यान
पर्सनल इंटेलिजेंस फीचर पूरी तरह से यूज़र की सहमति पर काम करता है। इसे खुद से चालू नहीं किया जा सकता। यूज़र तय कर सकते हैं कि कौन से ऐप से कनेक्ट करना है और कौन से नहीं। Gemini आपका डेटा कहीं बाहर साझा नहीं करता और गूगल इसे AI ट्रेनिंग के लिए भी उपयोग नहीं करेगा। हालांकि, अभी यह फीचर बीटा वर्जन में है और कभी-कभी अनुमान थोड़े अधिक हो सकते हैं, जिन्हें यूज़र सुधार सकते हैं।

इस्तेमाल कैसे करें
अभी यह फीचर अमेरिका में AI प्रो और AI अल्ट्रा सब्सक्राइबर यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। भारत समेत अन्य देशों में जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। रोलआउट के बाद यूज़र Gemini ऐप में सेटिंग्स में जाकर पर्सनल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट कर सकते हैं और Gmail, फोटोज जैसे ऐप्स को कनेक्ट कर सकते हैं।

गूगल का कहना है कि यह फीचर यूज़र की दैनिक जरूरतों को आसान बनाने और समय बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

Leave a Reply