Tuesday, January 20

कैथल में कांग्रेस विधायक ने SDM को थमाया झुनझुना, कहा- ‘तेरे बस का कुछ नहीं, इसे बजाते रहो’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कैथल (हरियाणा): हरियाणा के कैथल जिले के गुहला चीका क्षेत्र में पंचायत समिति की भूमि पर कथित अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि के बीच विवाद सामने आया। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसने पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक और प्रशासनिक बहस का विषय बना दिया।

 

एसडीएम ने विधायक को दोपहर 2 बजे तक निर्माण को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद न तो निर्माण रुका और न ही रात में उपकरणों और वाहनों की आवाजाही थमी। इससे मौके पर मौजूद लोगों में नाराजगी बढ़ गई।

 

विवाद तब और गहरा गया जब एसडीएम के बयान बदलते रहे। पहले उन्होंने कहा कि पंचायत अधिकारियों को निर्माण की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन बाद में बयान बदलते हुए इसे नियमों के अनुसार वैध बताया। इसी बीच विधायक देवेंद्र हंस मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए।

 

आक्रोश के दौरान विधायक ने एसडीएम पर ठेकेदारों से मिलीभगत और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एसडीएम को एक झुनझुना थमाते हुए कहा, “यदि आपके बस में कार्रवाई नहीं है तो इसे बजाते रहो।” इस घटनाक्रम ने मौके पर मौजूद लोगों और मीडिया का ध्यान आकर्षित किया।

 

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि अगर निर्माण पूरी तरह वैध है तो रात के समय काम क्यों किया जा रहा था और सार्वजनिक सूचना या अनुमति कहाँ है। ग्रामीण और जनप्रतिनिधि निष्पक्ष जांच और उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की अगली कार्रवाई और आधिकारिक प्रतिक्रिया पर पूरे क्षेत्र की नजर टिकी हुई है।

Leave a Reply