Tuesday, January 20

हरियाणा: लोन रिकवरी पर गई SBI टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, धमकी दी ‘दोबारा आए तो मार देंगे’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के रिठाल नरवाल गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की टीम को लोन रिकवरी के दौरान ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी दी। बैंक टीम की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

एसबीआई भालौठ ब्रांच के प्रबंधक नवीन मोर ने पुलिस को बताया कि 16 जनवरी को वह अपने साथियों प्रवीन कुमार और सौरभ शर्मा के साथ बकाया लोन की रिकवरी के लिए गांव गए थे। वहां पहुंचने पर पता चला कि लोन लेने वाले मंजीत अपनी मां के साथ प्लाट में हैं। बातचीत के दौरान मोहित नामक युवक ने खुद को गांव का सरपंच बताया और पिस्तौल दिखाकर टीम को धमकी दी। बैंक कर्मचारियों को एक कमरे में बंद किया गया और कहा गया कि “दोबारा गांव में आए तो जान से मार दिया जाएगा।”

 

बाद में कर्मचारियों को कमरे से बाहर निकाला गया। टीम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरोपी मंजीत ने दावा किया कि उसने अब तक बैंक में करीब 9 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं और बैंक कर्मचारी जबरन उनके घर में घुस आए। वहीं सरपंच प्रतिनिधि मोहित नरवाल का कहना है कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

सदर पुलिस के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाल रही है और आरोपियों की जिम्मेदारी तय करने की कोशिश कर रही है।

 

Leave a Reply