Tuesday, January 20

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने दिखाया ग्लैमर का जलवा, चिकनी ड्रेस में छाईं स्टार किड

Hurun India की लिस्ट के अनुसार, भारत के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। बॉलीवुड के किंग खान की तरह उनकी बेटी सुहाना खान भी हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। इस बार सुहाना ने अपने स्टाइल और ग्लैमर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

सुहाना ने हाल ही में एक मैगजीन के फोटोशूट के लिए कई लुक्स अपनाए। कभी चिकनी ड्रेस में नजर आईं, तो कभी कूल और कैजुअल लुक में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 25 साल की सुहाना के फैशन सेंस ने दिखा दिया कि वे अपने पापा की तरह लोगों के दिलों पर राज करना जानती हैं।

चिकनी ड्रेस में सबका ध्यान खींचा
सुहाना ने इस फोटोशूट में ब्लैक हॉल्टर नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी, जो सिल्क और साटन के मिश्रण जैसी दिख रही थी। ड्रेस का स्लीवलेस डिजाइन उनके शोल्डर को हाइलाइट कर रहा था। प्लेन ब्लैक ड्रेस में नेकएरिया पर दिया गया एम्बेलिशमेंट काम इसे और भी खूबसूरत बना रहा था।

पोल्का डॉट डिजाइन ने किया कमाल
सुहाना ने एक और लुक में ब्लैक बेस कलर वाली पोल्का डॉट साटन ड्रेस पहनी। फ्लेयर्ड डिज़ाइन और पैरों में ब्लैक पंप्स के साथ उनका लुक बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश लग रहा था।

स्कर्टटॉप वाला लुक भी शानदार
सुहाना ने येलो स्ट्रैपलेस टॉप के साथ मैचिंग हाई वेस्ट स्कर्ट पेयर की। इसके ऊपर लेदर का ओवरकोट पहनकर उन्होंने अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाया।

ओवरसाइज ब्लेजर में भी दिखा स्वैग
ब्लैक ब्रालेट के ऊपर पोल्का डॉट ओवरसाइज ब्लेजर और हाई वेस्ट जींस के साथ सुहाना ने अपना स्टाइल गेम दिखाया। उन्होंने ब्लेजर के बटन खोलकर आराम और स्वैग दोनों को एक साथ पेश किया।

यूनिक फैब्रिक कॉम्बिनेशन वाला लुक
सुहाना ने वूलन और लेदर के कॉम्बिनेशन में बॉडी-फिटेड स्ट्रैपलेस टॉप और बलून स्कर्ट पहनकर कुछ हटकर और यूनिक लुक पेश किया।

कैजुअल लुक में भी कमाल
वाइट क्रॉप टॉप, ब्लैक जैकेट और बैगी जींस के साथ कैजुअल शूज और लाइट जूलरी ने उनके कैजुअल लुक को भी शानदार बना दिया।

25 साल की सुहाना खान ने इन सभी लुक्स में साबित कर दिया कि वे स्टाइल और ग्लैमर की क्वीन हैं।

 

Leave a Reply