
गुरुग्राम: दिल्ली के पास गुरुग्राम के नाथूपुर इलाके में 28 वर्षीय हाउसकीपिंग स्टाफ कर्मचारी बिरबल ओरांव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना 14 जनवरी की देर रात की है, जब तीन युवक उसके मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे थे। बिरबल ने उनका साहसिक पीछा किया, लेकिन आरोपियों ने उस पर ईंटों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से बिरबल को सेक्टर-10 स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, लेकिन 16 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने उसे बयान देने के लिए अयोग्य घोषित किया था।
घटना की सूचना मिलने पर डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। मृतक की बहन गुरुग्राम पहुंची और पुलिस को बयान दिया। इसके बाद सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच और नाथूपुर पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को नाथूपुर बिहारी मंडी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश कुमार (24), राकेश उर्फ राजू कुमार झा (28) और विपिन कुमार (23) के रूप में हुई है। सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल छीनने और विरोध करने पर बिरबल से मारपीट करने की बात स्वीकार की। मुख्य आरोपी नरेश कुमार पर पहले से चोरी के दो मामले और असम में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि इस वारदात में और कोई शामिल तो नहीं था।
घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, जबकि पुलिस ने कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कार्रवाई जारी है।