
एटा (मयंक): उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में सोमवार को एक भयावह वारदात सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों को घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस के अनुसार, मोहल्ला नगला प्रेमी निवासी गंगा सिंह (75) के घर पर हमला किया गया। हमले में गंगा सिंह, रत्ना (42) पत्नी कमल सिंह और ज्योति (20) पुत्री कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी (70) को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया।
पुलिस ने बताया कि शव बेड और फर्श पर खून से लथपथ पाए गए। श्यामा देवी का सिर गंभीर रूप से फटा हुआ था, जबकि अन्य मृतकों के शरीर पर भी धारदार हथियार के निशान स्पष्ट थे। प्रथम दृष्टया हत्या की वारदात का कारण विवाद या किसी पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, मृतक गंगा सिंह के नाती देवांश ने स्कूल से लौटकर घर के खुले दरवाजे देखे। अंदर जाकर उसने चारों शवों को खून से सने देखा और डर से बाहर निकलकर चीख मचाई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।
पुलिस ने हत्या के कारणों और आरोपियों की खोज तेज कर दी है।