
शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी, तृप्ति डिमरी और फरीदा जलाल स्टारर ‘ओ रोमियो‘ 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म के मेकर्स पर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने निशाना साधा है और लीगल नोटिस भेजा है।
सनोबर ने कहा है कि उनके पिता और सपना दीदी का फिल्म में दिखाया गया किरदार सही नहीं है। उन्होंने बताया, “मेरे पापा ने सपना दीदी को ट्रेंड किया था। वह उनके लिए बहन की तरह थीं। वह हमारे घर और ऑफिस तक आती थीं। न तो मेरे पिता और न ही सपना दीदी गैंगस्टर थे।“
सनोबर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पिता शहर को अपराधमुक्त करना चाहते थे और उन्होंने कई लोगों की मदद की थी। “आपको उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की कोई जानकारी नहीं मिलेगी। समस्या यह है कि फिल्म में उनके बारे में नकारात्मक छवि दिखाई गई है,” उन्होंने कहा।
सपना दीदी के बारे में उन्होंने आगे बताया, “सपना दीदी के पति की हत्या के बाद वह अकेली थीं। वह हर किसी से मदद मांगती थीं, लेकिन केवल मेरे पिता ही उनके लिए थे। दोनों ने अपराधियों के खिलाफ काम किया था। उनका तरीका अलग था, लेकिन ये सब 28 साल पहले हुआ।“
सनोबर ने यह भी कहा कि फिल्म की टीम पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है, जबकि वह केवल कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले नोटिस का जवाब मिला, लेकिन आखिरी नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने साफ किया कि वह कानूनी लड़ाई जारी रखेंगी और फिल्म में पिता की नकारात्मक छवि को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगी।
फिल्म का पहला गाना ‘हम तो तेरे लिए ही‘ रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी। कई यूजर्स ने दावा किया कि यह किरदार हुसैन उस्तरा और अशरफ खान उर्फ़ सपना दीदी पर आधारित है। इसके बाद सनोबर ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि फिल्म की कहानी वास्तविकता से मेल नहीं खाती और यह उनके परिवार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।