
बॉलीवुड सिंगर और ‘इंडियन आइडल‘ की जज नेहा कक्कड़ ने फैंस को चौंका दिया है। नेहा ने अचानक घोषणा की है कि वह कुछ समय के लिए काम और लाइमलाइट से ब्रेक लेने जा रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और रिश्तों में भी दूरी बनाने का संकेत दिया।
सोमवार को नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा,
“अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और उन सभी चीजों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का समय है जिनके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं। पता नहीं मैं वापस आऊंगी या नहीं। धन्यवाद।“
नेहा ने एक बार फिर पपाराजी और फैंस से अपनी निजता का सम्मान करने की अपील की और अनुरोध किया कि उनकी वीडियो शूट न की जाएं। उन्होंने कहा,
“कृपया कैमरे न लगाएं। मेरी शांति के लिए आप सब इतना तो कर ही सकते हैं।“
इस ब्रेक की घोषणा उनके और उनके भाई टोनी कक्कड़ के गाने ‘कैंडी शॉप‘ को लेकर हुई आलोचना के कुछ ही दिनों बाद आई है। सोशल मीडिया पर गाने की जमकर आलोचना हुई थी और इसके डांस स्टेप्स को ‘घटिया’ और ‘अश्लील’ बताया गया, साथ ही के-पॉप स्टार्स की नकल करने के आरोप भी लगे।
नेहा ने मात्र चार साल की उम्र में गाना शुरू किया था। इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लेकर उन्होंने दसवें स्थान पर रहकर अपने करियर की शुरुआत की। आज नेहा कक्कड़ कई हिट गानों जैसे ‘आंख मारे‘, ‘दिलबर‘, ‘हौली हौली‘, ‘मोरनी बनके‘ और कई अन्य के जरिए संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। वर्तमान में वह संगीत रियलिटी शो में जज के रूप में भी नजर आती हैं।
फैंस के लिए यह खबर किसी झटका से कम नहीं है, लेकिन उनके मानसिक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना नेहा की जिम्मेदारी और सोच को दर्शाता है।