Monday, January 19

भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ पोस्टपोन नहीं, जल्द शुरू हो रही है गानों की शूटिंग

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर को लेकर फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में यह खबर आई थी कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है और अब 2027 में रिलीज होगी। लेकिन सूत्रों ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म 2026 में ही रिलीज होगी और इसके गानों की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है। भंसाली की यह फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा होगी, जिसमें पहली बार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल एकसाथ लीड रोल में नजर आएंगे। ग्रैंड सेट, दमदार कोरियोग्राफी और इमोशनल म्यूजिक के लिए मशहूर भंसाली दर्शकों को एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने की तैयारी में हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि पहला गाना 20 जनवरी 2026 से गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जाएगा। इसमें आलिया, रणबीर और विक्की एकसाथ नजर आएंगे और कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे। यह हाई-एनर्जी ट्रैक भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल में तैयार किया जाएगा। दूसरा गाना फरवरी में शूट होगा, जिसकी कोरियोग्राफी श्यामक डावर करेंगे और इसे पहले से भी बड़ा और एक्सपेरिमेंटल बताया जा रहा है।

इसके अलावा, आलिया भट्ट के पास YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्मअल्फा है, जो 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। वहीं, रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायणम् में नजर आएंगे, जो दो पार्ट में रिलीज होगी और इसमें साई पल्लवी, सनी देओल और यश सहित कई स्टार्स की भागीदारी होगी।

भंसाली के फैन्स के लिए यह खबर किसी उपहार से कम नहीं है, क्योंकि फिल्म के गाने और भव्य सेट जल्द ही स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं।

 

Leave a Reply