Monday, January 19

सना खान ने शादी को गुप्त रखने की वजह बताई, कहा – “मैं नहीं चाहती थी कोई मेरा मन बदल दे”

पूर्व एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 6 की प्रतिभागी सना खान ने हाल ही में रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में अपनी शादी के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने अपने निजी जीवन के इस बड़े फैसले को पहले किसी के साथ साझा नहीं किया।

This slideshow requires JavaScript.

धर्म के मार्ग पर कदम
सना खान ने साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। उन्होंने यह निर्णय धर्म के मार्ग पर चलने के लिए लिया। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं और सेलेब्स के पॉडकास्ट में हिस्सा लेती रहीं।

21 नवंबर 2020 को की शादी
सना ने 21 नवंबर 2020 को मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया। इस शादी की जानकारी उन्होंने पूरी तरह गुप्त रखी थी। अब पॉडकास्ट में सना ने कहा, “अनस से शादी करना मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक था। जब हमने शादी करने का निर्णय लिया, तो इसे सिर्फ मेरे परिवार के कुछ सदस्यों तक ही सीमित रखा गया। मेरे लिए शांति सबसे जरूरी थी। मैंने नहीं चाहा कि कोई मेरा मन बदल दे।”

दूल्हे का नाम भी नहीं बताया
सना ने आगे बताया कि शादी के दौरान उन्होंने किसी को दूल्हे का नाम भी नहीं बताया। “जब मैं मेंहदी लगवा रही थी, तब मेंहदी वाले ने दूल्हे का नाम पूछा। मैंने उन्हें कहा कि इसे बाद में लिख देंगे।”

सना खान की यह बात दर्शाती है कि निजी फैसलों में शांति और सुरक्षा उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। इस तरह उन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत पूरी तरह से गुप्त और आत्मनिर्भर तरीके से की।

 

Leave a Reply