
नई दिल्ली: टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने मोतियों वाली स्कर्ट और टॉप पहनकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
45 साल की श्वेता इस फोटोशूट में 25 साल की जवां लड़की की तरह नजर आईं। उनके स्टाइलिस्ट जोड़ी विक्टर और सोहेल ने लाइलेक कलर की लॉन्ग स्कर्ट और टॉप का परफेक्ट कॉम्बिनेशन तैयार किया। स्कर्ट पर छोटे और बड़े मोतियों से जालीदार पैटर्न और लेयरिंग डिज़ाइन इसे बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट बना रहा है।
स्कर्ट को थाई-हाई स्लिट कट के साथ पेंसिल स्टाइल में डिजाइन किया गया, जिससे ग्लैम कोशेंट बढ़ा। टॉप में फुल स्लीव्स और नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया, जो स्किन पर चुभे बिना शानदार लुक दे रहा है। श्वेता ने अपने फ्लॉन्ट एब्स के साथ फैशन और फिटनेस दोनों में ग्लो किया।
जूलरी को मिनिमल रखा गया। गले में केवल ट्रायंगल पीस कट वाला चोकर, सिल्वर हील्स और सटल मेकअप ने उनके लुक को परफेक्ट बनाया। ग्लॉसी पिंकिश टोन लिपस्टिक और सटीक मेकअप से उनके चेहरे की खूबसूरती और फीचर्स उभर आए।
इंस्टाग्राम इंस्पिरेशन: श्वेता के लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी किसी पार्टी के लिए अपनी आउटफिट डिजाइन कर सकती हैं। प्लेन साटन फैब्रिक लें, कलर और नेट फैब्रिक में मोती जोड़ें और जूलरी व मेकअप को लाइट टोन में रखें। इससे आपका लुक भी श्वेता की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस बन जाएगा।