Friday, January 16

सऊदी अरब में ऐनम खान की मौत पर नया मोड़, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पिटाई की पुष्टि

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐनम खान (26) की सऊदी अरब में हुई मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ऐनम के शरीर पर पांच एंटी-मॉर्टम चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका गहराती जा रही है कि आत्महत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी।

 

हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी (हैंगिंग) बताया गया है, लेकिन शरीर पर मिली चोटों ने प्रताड़ना और हिंसा के आरोपों को बल दे दिया है। ऐनम उस समय पांच माह की गर्भवती भी थी, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

 

नौ माह पहले हुआ था निकाह

 

मल्हौर रोड स्थित आदर्श विहार कॉलोनी निवासी ऐनम खान का निकाह नौ माह पहले रायबरेली निवासी इंजीनियर आमिर खान से हुआ था। ऐनम के पिता शेर अली फायर डिपार्टमेंट में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही ऐनम को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

 

17 दिसंबर को हुई थी मौत

 

17 दिसंबर को ऐनम ने सऊदी अरब में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। ससुराल पक्ष के लोग वहीं शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मायके पक्ष ने दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शव को भारत लाने की मांग की। इसके बाद शव को लखनऊ लाया गया और पोस्टमॉर्टम कराया गया।

 

मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में चिनहट कोतवाली में पति आमिर खान और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

 

चिनहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Reply