नई दिल्ली।
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर नया विवाद सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच खेलने से इनकार करने और उन्हें किसी अन्य देश में शिफ्ट कराने की मांग ने क्रिकेट प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस पूरे मामले पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
BCCI के सचिव देवाजीत सैकिया ने साफ शब्दों में कहा है कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने को लेकर BCB और ICC के बीच चल रही कथित बातचीत की जानकारी बोर्ड को नहीं दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सैकिया ने कहा,
“इस विषय में BCCI को पूरी तरह अंधेरे में रखा गया है। हमें BCB और ICC के बीच किसी भी तरह के औपचारिक संवाद की कोई सूचना नहीं है। जब तक हमें आधिकारिक जानकारी नहीं मिलती, तब तक कोई टिप्पणी करना संभव नहीं है।”
विवाद की जड़ में क्या है मामला
दरअसल, यह विवाद उस समय गहराया जब आईपीएल 2026 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज किया। इसके बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों और भारत-बांग्लादेश के बीच कथित तनावपूर्ण माहौल को आधार बनाकर BCB ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इसी क्रम में BCB ने मांग की कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच भारत, विशेष रूप से कोलकाता, से बाहर किसी अन्य वेन्यू या श्रीलंका में कराए जाएं।
ICC की दो टूक, खतरा ‘कम से मध्यम’
इस मामले पर ICC ने भी अपना रुख स्पष्ट किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सूत्रों के अनुसार, स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा किए गए जोखिम मूल्यांकन में ऐसा कोई ठोस कारण नहीं पाया गया है, जिससे यह कहा जा सके कि बांग्लादेश के लिए भारत में खेलना असुरक्षित है। रिपोर्ट में कोलकाता और मुंबई के वेन्यू को ‘कम से मध्यम जोखिम’ की श्रेणी में रखा गया है और कहा गया है कि मानक सुरक्षा उपायों के तहत स्थिति को आसानी से संभाला जा सकता है।
शेड्यूल पर कायम ICC
ICC ने यह भी साफ किया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और उसमें बदलाव करना आसान नहीं है। तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ करनी है। इसके बाद उसे इटली, इंग्लैंड और नेपाल के खिलाफ भी कोलकाता में ही मुकाबले खेलने हैं, जबकि एक मैच मुंबई में प्रस्तावित है।
आगे क्या होगा?
फिलहाल BCB अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है, जबकि BCCI ने किसी भी तरह की बातचीत से अनभिज्ञता जताई है और ICC शेड्यूल व सुरक्षा रिपोर्ट के आधार पर पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहा। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ICC बांग्लादेश के दबाव में आकर कार्यक्रम में बदलाव करता है या फिर बांग्लादेश को तय शेड्यूल के अनुसार भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप खेलना पड़ेगा।