
नई दिल्ली।
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में यूपी वॉरियर्ज ने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया है। लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद यूपी वॉरियर्ज ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त देकर जोरदार वापसी की। यह इस सीजन में यूपी की पहली जीत रही, जबकि मुंबई इंडियंस को अपने चौथे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
मैच में यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम की ओर से नेट साइवर ब्रंट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इसके अलावा निकोला कैरी 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकीं और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। यूपी वॉरियर्ज की ओर से शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन और आशा शोभना ने एक-एक विकेट हासिल किया।
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत की सबसे बड़ी नायिका हरलीन देओल रहीं, जिन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। हरलीन ने 164.10 के शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मुंबई की गेंदबाजी को पूरी तरह दबाव में रखा।
उनका साथ क्लोई ट्रायन ने बखूबी निभाया। ट्रायन ने महज 11 गेंदों में नाबाद 27 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने भी 25-25 रन का योगदान दिया, जबकि किरण नवगिरे 10 रन बनाकर आउट हुईं। मुंबई इंडियंस की ओर से नेट साइवर ब्रंट ने 2 विकेट लिए, जबकि अमेलिया केर को 1 सफलता मिली।
इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्ज ने न सिर्फ टूर्नामेंट में अपनी पहली सफलता हासिल की, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि टीम में दमखम की कोई कमी नहीं है। वहीं, मुंबई इंडियंस को इस हार से अपने संयोजन और रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा। महिला प्रीमियर लीग 2026 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है।