नई दिल्ली।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ की जीत के नायक गेंदबाज दर्शन नालकंडे और बल्लेबाज अमन मोखाड़े रहे। मोखाड़े को उनके शानदार शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कर्नाटक की टीम 49.4 ओवर में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने सर्वाधिक 76 रन की पारी खेली, जबकि कृष्णनन श्रीजीत ने 54 रन बनाए। श्रेयस गोपाल (36) और अभिनव मनोहर (26) ने भी उपयोगी योगदान दिया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
विदर्भ की ओर से तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 48 रन देकर 5 विकेट झटके। नालकंडे ने करुण नायर, ध्रुव प्रभाकर, श्रेयस गोपाल, अभिनव मनोहर और विद्दयधर पाटिल को पवेलियन भेजकर कर्नाटक की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके अलावा नाचिकेट भूटे और यश कदम को एक-एक सफलता मिली।
280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने शानदार संयम और आत्मविश्वास के साथ 46.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अमन मोखाड़े ने शानदार शतक जड़ते हुए 122 गेंदों में 138 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रविकुमार समर्थ ने 76 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि ध्रुव शोरे ने 47 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से अभिलाश शेट्टी ने 3 विकेट लिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
इस जीत के साथ विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें विदर्भ का सामना पंजाब या सौराष्ट्र से होगा। विदर्भ की इस शानदार जीत ने टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है और फाइनल से पहले उसे खिताब का मजबूत दावेदार बना दिया है।