
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार रात एक बदमाश ने सरेआम गुंडागर्दी की और कारोबारी को पहले कार से टक्कर मारकर घसीटा, फिर लाठी-डंडों और पिस्टल की बट से बेरहमी से पीटा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोग पहुंच गए, जिससे हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायल कारोबारी की पहचान ऋषि चौहान के रूप में हुई है। उनके पैर और रीढ़ की हड्डी में चार जगह फ्रैक्चर और सिर-चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित के चाचा शैलेश कुमार ने आयुष तेवतिया और अन्य के खिलाफ थाना में तहरीर दी है।
घटना की विस्तृत जानकारी
कैलाशपुरम निवासी राजेश कुमार की फैक्ट्री की देखभाल कर रहे ऋषि, मंगलवार रात फैक्ट्री से बलेनो कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में होंडा सिटी कार सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और कई बार टक्कर मारी। एनडीआरएफ रोड पर उन्हें रोककर बेरहमी से पीटा गया।
पुलिस के अनुसार, घटना की जड़ कार टकराने को लेकर हुई कहासुनी है। आरोपी आयुष की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने कार से उतरकर लाठी-डंडों से हमला किया और तमंचे की बट से वार किए। भीड़ जमा होने पर उन्होंने धमकी देकर मौके पर कार छोड़कर भाग गए।
सोशल मीडिया पर भी दिखी गुंडई
आरोपी आयुष तेवितया के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई वीडियो पोस्ट हैं, जिनमें वह लाइव आकर धमकी देता नजर आता है और पिस्टल दिखाकर आतंक फैलाता है। शैलेश कुमार ने बताया कि आरोपी पुरानी रंजिश में कई बार धमकी दे चुके हैं और पहले भी हमला कर चुके हैं।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मामले की पुलिस जांच जारी है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।