Thursday, January 15

77 साल की हेमा मालिनी ने पहना पुराना सूट, सादगी से दी बाकी हीरोइनों को मात

मुंबई: बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने फिर एक बार सादगी का उदाहरण पेश किया। 77 साल की हेमा मालिनी बीएमसी चुनाव में वोट डालने मुंबई पहुंचीं और उन्होंने वही पीला सूट पहना जो वे पिछले साल एयरपोर्ट पर पहन चुकी थीं। इसके बावजूद उनका अंदाज और खूबसूरती कम नहीं हुई और उन्होंने आज की जमानत की हीरोइनों को सादगी का सबक सिखाया।

This slideshow requires JavaScript.

हेमा मालिनी हमेशा ही सरल और देसी लुक में दिखाई देती हैं। इस बार भी उन्होंने चमक-धमक वाले फैशन की बजाय पुराने सूट को चुना और फिर भी सबसे अलग और आकर्षक नजर आईं। उनके सूट का पीला रंग उनकी त्वचा के रंग को हाइलाइट कर रहा था, जबकि सिल्क फैब्रिक की शाइन ने लुक को क्लासी बनाया।

कुर्ते पर राउंड नेकलाइन और लंबी स्लीव्स थीं, साथ ही विभिन्न रंगों की फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी ने लुक को और निखारा। उन्होंने प्लेन पीले प्लाजो के साथ सूट को पूरा किया। हल्की डायमंड जूलरी, सोने के कंगन और छोटे इयररिंग्स ने लुक को भरी और हैवी जूलरी के बिना ही खूबसूरती बढ़ा दी।

अगर सूट में मॉर्डन लुक चाहिए तो दुपट्टे की जगह स्टॉल कैरी किया जा सकता है या कुर्ते के साथ जींस पहनकर भी स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। हेमा मालिनी ने यह साबित कर दिया कि फैशन में नयापन और महंगे कपड़े जरूरी नहीं, सादगी और आत्मविश्वास ही सबसे बड़ी स्टाइल हैं।

 

Leave a Reply