
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने हाल ही में आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम किया है। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन टिकती नजर नहीं आ रही। महज एक मैच में फ्लॉप होते ही कोहली की बादशाहत पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं और उनसे यह ताज छिन सकता है।
सिर्फ एक पॉइंट का फासला
आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में विराट कोहली के 785 रेटिंग अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल उनसे सिर्फ एक अंक पीछे (784) हैं। यानी अगले ही मैच में मामूली सा फर्क कोहली को नंबर-1 की कुर्सी से नीचे उतार सकता है।
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए, जिसका सीधा असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के मिचेल ने उसी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर दबाव पूरी तरह कोहली पर डाल दिया।
डेरिल मिचेल की तूफानी फॉर्म
डेरिल मिचेल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पहले वनडे में उन्होंने 71 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली, जिससे वे रैंकिंग में तीसरे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 131 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर कोहली के लिए खतरे की घंटी और तेज कर दी।
अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि तीसरे और अंतिम वनडे का प्रदर्शन ही तय करेगा कि आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग का नया नंबर-1 कौन होगा।
कोहली की दमदार वापसी
गौरतलब है कि विराट कोहली ने हाल के महीनों में शानदार वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर एक बार फिर अपनी क्लास साबित की थी। इससे पहले अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद अर्धशतक से उनके पुनरुत्थान की शुरुआत हुई थी।
एक समय ऐसा भी था जब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली टॉप-5 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं थे, लेकिन लगातार चार मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाकर उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं कोहली
विराट कोहली के नाम यह उपलब्धि 11वीं बार दर्ज हुई है जब वे वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पहली बार अक्टूबर 2013 में यह मुकाम हासिल किया था। अब तक वे कुल 825 दिनों तक वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे लंबा समय है।
अब सबकी नजरें निर्णायक मुकाबले पर
अब क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे पर टिकी हैं। यह मुकाबला न सिर्फ सीरीज के लिहाज से अहम है, बल्कि आईसीसी वनडे रैंकिंग के ताज का फैसला भी इसी मैच से होगा। क्या विराट कोहली अपना नंबर-1 ताज बचा पाएंगे या डेरिल मिचेल इतिहास रच देंगे—इसका जवाब जल्द ही मिलेगा।