Saturday, January 3

कोहरे ने रोका शुभमन गिल की वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल सके वनडे कप्तान

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की क्रिकेट पिच पर वापसी शनिवार को कोहरे के कारण टल गई। गिल को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के राउंड-5 मैच में पंजाब की ओर से सिक्किम के खिलाफ खेलना था। इसके लिए जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर विशेष तैयारियां की गई थीं, जबकि बीसीसीआई ने दर्शकों की एंट्री बंद रखने और प्राइवेट बाउंसर्स की व्यवस्था भी कराई थी।

 

मैच शुरू तो हुआ, लेकिन शुभमन गिल नजर नहीं आए। पंजाब ने सिक्किम को महज 75 रन पर ऑलआउट करने के बाद सातवें ओवर में मैच जीत लिया। अब गिल के न खेलने का कारण भी सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, गिल मोहाली से जयपुर के लिए उड़ान नहीं पकड़ पाए, क्योंकि मोहाली में घना कोहरा था और उनकी फ्लाइट दो बार रद्द हो गई। अंततः गिल शुक्रवार देर रात 2 बजे जयपुर पहुंचे, लेकिन उनके किट बैग भी देर से ही पहुंचा। पर्याप्त आराम न मिल पाने के कारण टीम ने उन्हें मैच में उतारने से मना कर दिया।

 

यह मैच गिल के लिए बेहद अहम माना जा रहा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में गर्दन की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा था। टी20 सीरीज में वापसी करने के बावजूद बल्ले से वे रंग में नहीं दिखे थे और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से भी बाहर रह गए। विजय हजारे ट्रॉफी के ये मैच उनके लिए फॉर्म में लौटने का अवसर माने जा रहे थे, लेकिन यहां भी वे पहला मौका चूक गए।

 

वहीं, पंजाब की टीम में शामिल युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सिक्किम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लेकर टीम को सिर्फ 22.2 ओवर में सिक्किम को 75 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। मैच बंद दरवाजों के पीछे और कड़ी सुरक्षा के बीच खेला गया, जिसकी कोई लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध नहीं थी।

 

Leave a Reply