Saturday, January 3

एयरप्लेन मोड सिर्फ उड़ान के लिए नहीं, स्मार्टफोन के कई काम आसान बनाता है यह फीचर

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। स्मार्टफोन में मौजूद Airplane Mode को लेकर आम धारणा है कि इसका इस्तेमाल केवल हवाई जहाज में यात्रा के दौरान किया जाता है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा है। यह छोटा-सा फीचर रोजमर्रा की कई समस्याओं का आसान समाधान बन सकता है। अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह नेटवर्क से लेकर बैटरी और फोन की परफॉर्मेंस तक में मददगार साबित होता है।

 

नेटवर्क की समस्या का तुरंत समाधान

कई बार फोन में नेटवर्क कमजोर हो जाता है या सिग्नल बार-बार गायब होने लगता है। ऐसे में कुछ सेकंड के लिए एयरप्लेन मोड ऑन करने से फोन नजदीकी मोबाइल टावर से दोबारा कनेक्ट हो जाता है। इससे नेटवर्क रीसेट होता है और सिग्नल की समस्या अक्सर अपने आप दूर हो जाती है।

 

चार्जिंग की रफ्तार बढ़ाता है

एयरप्लेन मोड फोन की चार्जिंग स्पीड बढ़ाने में भी मदद करता है। जब फोन नेटवर्क से कटा रहता है, तो बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते। इससे बैटरी डिस्चार्ज नहीं होती और फोन सामान्य से ज्यादा तेजी से चार्ज हो जाता है।

 

फोन हैंग और लैग से राहत

अगर स्मार्टफोन बार-बार हैंग या स्लो हो रहा है, तो एयरप्लेन मोड एक आसान उपाय साबित हो सकता है। कई बार नेटवर्क से जुड़े ऐप्स के कारण फोन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। एयरप्लेन मोड ऑन करने से ऐसे ऐप्स का नेटवर्क कनेक्शन टूट जाता है और फोन की स्पीड बेहतर हो जाती है।

 

फोन बंद किए बिना ‘स्विच ऑफ’ जैसा असर

एयरप्लेन मोड चालू होने पर फोन सभी नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाता है, जिससे कॉल और मैसेज नहीं आते। खास बात यह है कि जरूरत पड़ने पर एयरप्लेन मोड ऑन रहते हुए भी वाई-फाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह बिना फोन बंद किए भी आप खुद को कॉल और नोटिफिकेशन से दूर रख सकते हैं।

 

कमाल का फीचर, कम इस्तेमाल

विशेषज्ञों के अनुसार, एयरप्लेन मोड एक ऐसा फीचर है, जिसका सही इस्तेमाल फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दोनों को बेहतर बना सकता है। बावजूद इसके, ज्यादातर यूजर्स इसके फायदों से अनजान हैं।

 

Leave a Reply