Saturday, January 3

रियलमी ब्रांड डेज़: 5 से 8 जनवरी तक स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट, GT–नारजो–नंबर सीरीज सस्ती

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए रियलमी ने नए साल पर बड़ी राहत दी है। कंपनी ने Realme Brand Days के तहत अपनी GT सीरीज, नारजो सीरीज और नंबर सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की घोषणा की है। यह सीमित अवधि का ऑफर 5 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा। ग्राहक रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न के जरिए इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ बैंक डिस्काउंट, कूपन और नो-कॉस्ट EMI की सुविधाएं भी मिलेंगी।

 

कब तक मिलेगा ऑफर

 

रियलमी स्मार्टफोन्स पर छूट 5 जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन खरीद पर कार्ड ऑफर्स और आसान किस्तों का विकल्प भी दिया जा रहा है।

 

GT सीरीज पर दमदार डील

 

Realme GT 7 Pro (12GB RAM + 256GB): ₹1,000 की कटौती के बाद ₹50,999

GT 7 Pro (16GB RAM + 512GB): ₹1,000 की छूट के बाद ₹54,999

Realme GT 7 (बेस मॉडल): ₹3,000 की कीमत घटकर ₹33,999

Realme GT 7T: ₹4,000 के बैंक ऑफर के साथ कीमत ₹30,999 से शुरू

 

Narzo सीरीज पर बजट फ्रेंडली ऑफर

 

Realme Narzo 80 Pro (8GB+128GB): ₹1,000 बैंक ऑफर के बाद ₹17,999

Realme Narzo 80 Lite 5G: ₹1,000 कूपन के साथ शुरुआती कीमत ₹10,999

Realme Narzo 80 Lite 4G: ₹300 कूपन उपलब्ध

 

नंबर सीरीज भी सस्ती

 

Realme 90x: ₹500 कूपन के बाद (6GB+128GB) ₹13,499

Realme 90: ₹1,000 बैंक डिस्काउंट के साथ (6GB+128GB) ₹15,999

 

निष्कर्ष:

कम बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए यह मौका खास है। सीमित समय के इस ऑफर में ग्राहक बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले फोन कम कीमत में खरीद सकते हैं।

 

 

Leave a Reply