Saturday, January 3

एलन मस्क को उन्हीं के AI ने पहनाई बिकनी, Grok की ‘स्पाइसी मोड’ हरकत ने बढ़ाई प्राइवेसी की चिंता

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इन दिनों टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की बिकनी पहने तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये तस्वीरें किसी फोटोग्राफर ने नहीं, बल्कि खुद मस्क की कंपनी xAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Grok ने तैयार की हैं।

 

यूजर्स Grok की मदद से एलन मस्क की तस्वीरों में कपड़े बदलकर उन्हें बिकनी और अन्य छोटे परिधानों में दिखा रहे हैं। ये तस्वीरें इतनी वास्तविक लग रही हैं कि पहली नजर में इन्हें असली समझना मुश्किल हो जाता है। ट्रेंड के वायरल होने के बाद खुद एलन मस्क ने भी इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। एक तस्वीर पर उन्होंने “Perfect” लिखा, तो दूसरी पर हंसने वाला इमोजी (🤣) पोस्ट किया।

 

हालांकि, इस हल्के-फुल्के मजाक के पीछे एक गंभीर चिंता भी छिपी है। विशेषज्ञों का कहना है कि Grok का इस तरह किसी भी व्यक्ति की तस्वीर में आसानी से बदलाव कर देना प्राइवेसी और डिजिटल सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब Grok से पूछा गया कि वह ऐसी तस्वीरें कैसे बना रहा है, तो AI ने अपने “Spicy Mode” का हवाला दिया, जिसकी मदद से वह लोगों के कपड़े बदल सकता है।

 

एलन मस्क ही नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की भी ऐसी तस्वीरें Grok से बनाई गई हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस ट्रेंड ने AI के दुरुपयोग को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

 

गौरतलब है कि OpenAI का ChatGPT और गूगल का Gemini जैसे AI मॉडल इस तरह की तस्वीरें बनाने से साफ इनकार करते हैं। ये प्लेटफॉर्म किसी भी व्यक्ति की छवि में आपत्तिजनक या भ्रामक बदलाव को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर AI टूल्स पर समय रहते सख्त नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो भविष्य में इसका इस्तेमाल फेक इमेज, बदनामी और साइबर अपराध के लिए किया जा सकता है। एलन मस्क भले ही इस ट्रेंड को मजाक में ले रहे हों, लेकिन Grok की यह क्षमता आने वाले समय में समाज और कानून दोनों के लिए चुनौती बन सकती है।

 

Leave a Reply