
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना चिल्ला पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और दहेज की मांग कर विवाह से मुकरने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शादी का भरोसा देकर लंबे समय तक किया शारीरिक शोषण
पुलिस के अनुसार, थाना चिल्ला क्षेत्र की एक युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने शादी का वादा कर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में आरोपी ने दहेज की मांग की और शादी से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था।
सऊदी अरब में छिपकर रह रहा था आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कुछ समय तक सऊदी अरब में छिपकर रह रहा था, जहां से लौटने के बाद वह लगातार ठिकाने बदल रहा था।
मुखबिर की सूचना पर चढ़ा पुलिस के हत्थे
शुक्रवार को थाना प्रभारी अनूप दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सादीमदनपुर चौराहे की ओर आ रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी भागने लगा, लेकिन उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल सनी कुमार और महिला हेड कांस्टेबल अंजलि गुप्ता की सतर्कता से उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
मारपीट और जान से मारने की देता था धमकी
थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि आरोपी युवती के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी देता था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम उर्फ नयाजुद्दीन, पुत्र नजीबुद्दीन, निवासी सादीमदनपुर, थाना चिल्ला, जनपद बांदा बताया।
न्यायालय ने भेजा जेल
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।