
मेरठ। मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके साथ काम करने वाली युवती ईरम के पति खुर्शीद ने पहले थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोते हुए शादाब और अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, कुछ ही घंटों के भीतर खुर्शीद ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया, जिससे पूरा मामला और अधिक उलझ गया है।
वायरल वीडियो से मचा था हड़कंप
इंचौली निवासी खुर्शीद का एक वीडियो 31 दिसंबर की रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में वह भावुक होकर कहता नजर आया कि उसकी पत्नी ईरम शादाब जकाती के साथ रहती है, कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहती है और दोनों मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। खुर्शीद ने यह भी आरोप लगाया था कि विरोध करने पर पत्नी गाली-गलौज करती है और तलाक की धमकी देती है। उसने शादाब पर पैसों का रौब दिखाने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
पत्नी ईरम ने भी रखा अपना पक्ष
मामला तूल पकड़ने पर डायल-112 पुलिस खुर्शीद को पूछताछ के लिए थाने ले गई। इसके बाद ईरम ने भी एक वीडियो जारी कर पति पर मारपीट और खर्चा न देने के आरोप लगाए। ईरम का कहना था कि वह शादाब जकाती के साथ काम करती है और उसी आमदनी से घर चलाती है। उसने शादाब पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इंचौली थाने में पति के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी।
नए वीडियो ने पलटा पूरा मामला
इसी बीच शुक्रवार शाम खुर्शीद का एक नया वीडियो सामने आया, जिसने पूरे प्रकरण को नया मोड़ दे दिया। वीडियो में खुर्शीद शादाब और ईरम के साथ बैठा नजर आया और कहता है—
“शादाब भाई मेरी बीवी को लेकर जा रहे हैं, मेरी बीवी जा रही है, मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं।”
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं और लोग सवाल उठाने लगे कि क्या यह पूरा विवाद सोची-समझी साजिश, दबाव का नतीजा, या फिर सोशल मीडिया व्यूज और फेम के लिए रचा गया ड्रामा है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी देहात अभिजीत कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि सभी वायरल वीडियो, शिकायतों और बयानों की गहन और निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला पारिवारिक विवाद है, किसी तरह की साजिश है या सोशल मीडिया का खेल।