
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके अरेरा हिल्स से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भीम नगर कॉलोनी में रहने वाले 21 वर्षीय विक्की सिलावट का शव शनिवार सुबह उसके ही घर में संदिग्ध हालात में मिला। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था और शरीर पूरी तरह बेजान पड़ा था। घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत और हड़कंप मच गया।
घर के अंदर मिली लाश, कई सवाल खड़े
परिजनों के अनुसार, विक्की पूरी तरह स्वस्थ था और किसी तरह के मानसिक तनाव में नहीं था। ऐसे में घर के भीतर उसकी मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलते ही अरेरा हिल्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पहले हो चुका था जानलेवा हमला
मृतक के भाई विकास सिलावट ने पुलिस को बताया कि विक्की की मोहल्ले के ही एक बदमाश से पुरानी रंजिश चल रही थी। कुछ समय पहले उसी व्यक्ति ने विक्की पर चाकू से जानलेवा हमला किया था, जिसकी एफआईआर भी थाने में दर्ज है। परिजनों का आरोप है कि उसी दुश्मनी के चलते विक्की की साजिशन हत्या की गई है।
जहर या गला घोंटने की आशंका
परिजनों को आशंका है कि विक्की को या तो जहरीला पदार्थ पिलाया गया या फिर गला दबाकर उसकी जान ली गई। मुंह से झाग निकलना इस आशंका को और गहरा कर रहा है। परिवार ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मर्ग, जांच जारी
पुलिस ने फिलहाल मामले को संदिग्ध मौत मानते हुए मर्ग कायम कर लिया है। अरेरा हिल्स थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस पुराने विवाद, दर्ज एफआईआर और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद भीम नगर और आसपास की कॉलोनियों में भय का माहौल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि जब सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की घटना हो सकती है, तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है।