Tuesday, January 27

साल 2025 में क्रिकेट की दुनिया को झटका: 5 दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा अलविदा, 2 नाम भारत से

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: साल 2025 क्रिकेट जगत के लिए बेहद दुखद साबित हुआ। इस साल कई जाने-माने क्रिकेटरों ने दुनिया को अलविदा कहा, जिससे खेल प्रेमियों के दिलों में गहरा शोक पैदा हुआ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कुल 27 खिलाड़ियों की मृत्यु हुई, लेकिन कुछ ऐसे सितारे थे जिनका जाना क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था।

 

  1. दिलीप दोषी (भारत)

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का 23 जून को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। वह बाएं हाथ के धीमे स्पिन के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 1979 से 1983 तक भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले और कुल 136 विकेट अपने नाम किए।

 

  1. बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच बॉब सिम्पसन का भी इसी साल निधन हुआ। उन्होंने 62 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले, कुल 4869 रन बनाए और 110 कैच लपके। उनके जाने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा नुकसान हुआ।

 

  1. रॉबिन स्मिथ (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के निडर टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का 1 दिसंबर को निधन हो गया। उन्होंने 62 टेस्ट में 4236 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल थे। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 167 और टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रहा।

 

  1. सैयद आबिद अली (भारत)

एक और भारतीय दिग्गज सैयद आबिद अली का 12 मार्च को निधन हुआ। हैदराबाद के रहने वाले यह ऑलराउंडर 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके थे और उन्होंने कुल 54 विकेट अपने नाम किए।

 

  1. वजीर मोहम्मद (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के प्रसिद्ध मोहम्मद भाइयों में से एक वजीर मोहम्मद का 13 अक्टूबर को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वह दाएं हाथ के गेंदबाज थे और क्रिकेट के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

 

साल 2025 ने क्रिकेट की दुनिया से कई सितारों को छीन लिया, लेकिन उनके खेल और यादें हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी।

 

 

Leave a Reply