Tuesday, January 27

पत्नी से अनबन के चलते राजस्थान में दो साले हमले: बांसवाड़ा में चाकू, जोधपुर में नाक कटने की घटनाएँ

बांसवाड़ा/जोधपुर: राजस्थान में पत्नी से अनबन के चलते रिश्तों में खूनखराबा सामने आया है। अलग-अलग जिलों में दो घटनाओं में जीजाओं ने अपने ही साले पर जानलेवा हमला किया। बांसवाड़ा में एक युवक के पेट में चाकू घोंपा गया, जबकि जोधपुर में नाराज जीजे ने अपने साले की नाक काट दी।

This slideshow requires JavaScript.

बांसवाड़ा: माचा गांव में जीजा ने साले के पेट में घोंपा चाकू
पहली घटना 26 जनवरी को उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के माचा गांव में हुई। रोहित पुत्र याकूब के पेट में जीजा ने चाकू घोंप दिया। हमले में रोहित की आतें तक क्षतिग्रस्त हो गईं। गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया।

परिजनों के अनुसार, रोहित की बहन की पिछले दो महीनों से अपने ससुराल इटाला में अनबन चल रही थी। सोमवार को रोहित बाजार गया, जहां उसने पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए अपने जीजा से बात की और उसे घर ले जाने लगा। माचा गांव के पास बहस बढ़ने पर जीजा ने जेब से चाकू निकाला और रोहित के पेट में घोंप दिया। करीब 10 सेंटीमीटर गहरा घाव होने के बाद रोहित लहूलुहान होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

जोधपुर: पत्नी की दूसरी शादी से नाराज युवक ने साले की नाक काटी
दूसरी घटना 25 जनवरी को जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के फिंच गांव में सामने आई। यहां सहीराम (26) नामक युवक ने पत्नी की दूसरी शादी से नाराज होकर अपने साले की नाक काट दी। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी की दूसरी शादी में साले की भूमिका रही। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कार के अंदर अपने साले की कटी हुई नाक दिखाता नजर आ रहा है।

सहीराम की शादी बचपन में हुई थी, लेकिन गौना नहीं हुआ था। चार महीने पहले उसकी पत्नी ने आर्य समाज में किसी अन्य युवक से शादी कर ली थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply