Tuesday, January 27

गणतंत्र दिवस से पहले जैसलमेर में जासूसी का भंडाफोड़: E-मित्र संचालक हिरासत में, जयपुर में पूछताछ जारी

जयपुर/जैसलमेर: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से कुछ घंटे पहले जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक युवक को पाकिस्तानी जासूसी के शक में हिरासत में लिया है। आरोपी झाबराराम मेघवाल, निवासी नेहड़ान, पिछले चार सालों से गांव में ई-मित्र केंद्र चला रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह कथित तौर पर पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था और हनीट्रेप के माध्यम से सामरिक महत्व की जानकारी साझा करने का शक है।

This slideshow requires JavaScript.

युवक को जयपुर ले जाकर पूछताछ
सीआईडी-इंटेलिजेंस की टीम ने झाबराराम को पकड़कर जयपुर ले गई, जहां उससे विस्तृत पूछताछ जारी है। जांच में पता चला है कि आरोपी ई-मित्र केंद्र के जरिए सरकार से जुड़ी कई योजनाओं और संवेदनशील दस्तावेजों तक पहुंच रखता था। उसके कंप्यूटर और मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क का शक
सूत्रों के अनुसार, झाबराराम सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था। इसके चलते हनीट्रेप की आशंका जताई जा रही है, यानी पैसों या किसी अन्य लालच में उसने सामरिक महत्व की जानकारियां साझा की हों। सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि क्या जानकारी उसने जानबूझकर भेजी या उस पर किसी प्रकार का दबाव था।

25 जनवरी की रात हुई विशेष कार्रवाई
नेहड़ान गांव के निवासियों के अनुसार, 25 जनवरी की देर रात एक विशेष टीम ने झाबराराम के घर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। यह कार्रवाई अचानक हुई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियां मामले में बेहद गोपनीयता बरत रही हैं ताकि नेटवर्क से जुड़ी अन्य कड़ियों पर असर न पड़े।

गोपनीय जांच जारी
वर्तमान में पूरी जांच गुप्त रखी गई है और सभी सुरागों की पड़ताल की जा रही है। एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि किसी भी संवेदनशील जानकारी का लीक होना रोका जाए।

Leave a Reply