
कोटा: देश के कोचिंग हब कोटा से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। यहाँ जेईई (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहे हरियाणा के छात्र सरताज सिंह ने रविवार रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक 12वीं कक्षा का छात्र था और पिछले दो वर्षों से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह हरियाणा के सिरसा जिले के गांव हिमायूं खेड़ा का निवासी था।
घटना का स्थल और समय
यह दुखद घटना रविवार रात लगभग 8:30 बजे उद्योग नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम भिजवाया।
12वीं का छात्र, अप्रैल में बोर्ड एग्जाम होने थे
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरताज राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके बोर्ड एग्जाम अप्रैल में होने थे। परिवार के अनुसार, उसका दो साल का जेईई कोर्स पूरा हो चुका था।
घर जाने की तैयारी में निकला था छात्र
परिजनों ने बताया कि सरताज 25 जनवरी की रात हरियाणा अपने घर जाने वाला था। आखिरी बातचीत में उसने कहा कि उसकी ट्रेन करीब तीन घंटे लेट है और वह स्टेशन पर जाकर ट्रेन देखने जा रहा है। इसके बाद उसका कोई संपर्क नहीं हो सका।
पोस्टमॉर्टम और परिजनों को सौंपा शव
सोमवार को परिजन कोटा पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सरताज के पिता कुलदीप खेती करते हैं और सरताज उनका इकलौता बेटा था।
पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
परिवार का कहना है कि सरताज ने ट्रेन के लेट होने की बात कही थी, जबकि ट्रेन समय पर थी। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और छात्र के आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी है।