Tuesday, January 27

नागौर में 10 टन विस्फोटक बरामद, NIA और IB ने शुरू की जांच, आरोपी सुलेमान खान अस्पताल में

नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में गणतंत्र दिवस से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। हरसौर गांव के एक खेत से 9,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें मौके पर पहुंचीं और गहन जांच शुरू कर दी।

This slideshow requires JavaScript.

जांच एजेंसियां हरसौर गांव पहुंचीं
इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी हरसौर गांव स्थित खेत में पहुंचे, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। आरोपी सुलेमान खान (58) के फार्म हाउस की भी तलाशी ली गई। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि मामला किसी बड़े नेटवर्क और साजिश से जुड़ा हो सकता है।

187 बोरियों में मिला 9,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट
शनिवार को पुलिस ने 187 कट्टों में भरे कुल 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किए। इसके साथ भारी मात्रा में डेटोनेटर और फ्यूज वायर भी बरामद हुए। सुलेमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी के पास से यह सभी विस्फोटक और उपकरण बरामद हुए हैं।

पूछताछ से पहले बिगड़ी आरोपी की तबीयत
इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा पूछताछ शुरू किए जाने से पहले सुलेमान खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। थांवला थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि उसे पहले थांवला अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसका ब्लड प्रेशर उच्च स्तर पर था।

पहले भी पकड़ा गया था विस्फोटक
नागौर की इस कार्रवाई से पहले, 31 दिसंबर को टोंक जिले में एक कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कार में विस्फोटक यूरिया खाद के कट्टों में छिपाए गए थे। इस मामले की भी एनआईए जांच कर रही है।

Leave a Reply