Thursday, January 1

मामी-भांजे के प्रेम ने उजाड़ा परिवार महोबा में मामा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, 20 दिन बाद आरोपी मामी-भांजा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करबई थाना क्षेत्र में मामी-भांजे के अवैध प्रेम संबंध के चलते एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके भांजे को हत्या में प्रयुक्त हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

 

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान करबई कस्बा के शास्त्री नगर निवासी 44 वर्षीय श्याम सुंदर सैनी के रूप में हुई है, जिनका शव 11 दिसंबर को पहाड़ी इलाके में मिला था। शुरुआती तौर पर मौत का कारण ठंड और जंगली जानवरों द्वारा शव को नुकसान पहुंचाया जाना बताया गया, लेकिन परिजनों के संदेह और पुलिस की सतर्कता ने इस मामले की परतें खोल दीं।

 

पति बना प्रेम में बाधा, रची गई हत्या की साजिश

 

जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी गोमती का अपने ही भांजे सुजीत कुमार उर्फ लालू सैनी (निवासी—गौरीकलां, जसपुरा, बांदा) के साथ प्रेम संबंध था। दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन श्याम सुंदर उनके रास्ते में बाधा बन रहा था। एक दिन जब पति ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में देख लिया, तो उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी गई।

 

बेटे की सूझबूझ से खुला राज

 

इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे में मृतक के बेटे कृष्ण कुमार की अहम भूमिका रही। पिता की मौत से व्यथित बेटे ने पहले मां को विश्वास में लिया और उसकी शादी प्रेमी से कराने की बात कहकर सच्चाई जानने की कोशिश की। मां ने बेटे के भरोसे में आकर पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

 

हथियार बरामद, आरोपी जेल भेजे गए

 

थाना प्रभारी सत्वेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू और ईंट बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गोमती तीन बच्चों की मां है, जिसने अवैध संबंध के चलते अपने ही परिवार को तबाह कर दिया।

 

इलाके में दहशत और चर्चा

 

यह मामला पूरे इलाके में चर्चा और आक्रोश का विषय बना हुआ है। प्रेम में अंधे होकर मामी-भांजे ने हत्या जैसा घिनौना अपराध किया और एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले में सभी साक्ष्यों के आधार पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply