
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पिता और बड़े भाई ने छोटे बेटे को घर छोड़कर भागने की धमकी दी। आरोप है कि रोहित सोनी को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटकर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम तांबेश्वर कॉलोनी में रहने वाले रोहित सोनी अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। वहीं उनके पिता हरिश्चंद्र सोनी और बड़े भाई शिवम सोनी अपने परिवार सहित उसी इलाके में रहते हैं। आरोप है कि शिवम लगातार रोहित को गाली-गलौज करता और मारपीट करता रहा है।
बीते शनिवार शाम करीब 5:30 बजे, रोहित घर में मौजूद था, तभी उसके पिता और बड़े भाई आए और गाली-गलौज के साथ उसे जमकर पीटा। मारपीट में रोहित के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान रोहित की पत्नी बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपियों ने उस पर भी गाली-गलौज की।
इतना ही नहीं, रोहित का साला जब समझाने का प्रयास करने लगा, तब आरोपियों ने धमकी दी, “घर छोड़कर भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।”
पीड़ित ने यह पूरा मामला स्थानीय पुलिस को शिकायत के रूप में दर्ज कराया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी पिता और बड़े बेटे के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।