Monday, December 29

बिहार में पुलिस का बड़ा एक्शन: 18 इनामी अपराधियों की सूची जारी, एसपी ने सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नंबर

 

This slideshow requires JavaScript.

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में जघन्य अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अब तक का सबसे सख्त कदम उठाया है। जमानत के बाद फरार चल रहे 18 वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू करते हुए उनकी सूची सार्वजनिक कर दी है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इन सभी अपराधियों पर इनाम घोषित करने के साथ-साथ आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है।

 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ये सभी आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में नामजद हैं। न्यायालय से जमानत मिलने के बावजूद न तो इन्होंने अदालत में हाजिरी दी और न ही पुलिस के समक्ष प्रस्तुत हुए। लगातार फरार रहकर ये आरोपी कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे थे, जिसके बाद न्यायालय के आदेश के आलोक में इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

 

18 वांछित अपराधियों की सूची सार्वजनिक

 

पुलिस द्वारा जारी सूची में हरसिद्धि, गोविंदगंज, कुंडवाचैनपुर, मधुबन, चकिया, सुगौली, पिपराकोठी, छौड़ादानो और केसरिया थाना क्षेत्रों से जुड़े अपराधी शामिल हैं। सभी आरोपियों पर अलग-अलग मामलों में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

 

घोषित सूची में नारद सहनी, सुभाष सहनी, अजय सहनी, उमर फारुख, अजहर फारुख, हिमांशु कुमार, राम भोला कुमार, मुन्ना मंसूरी, मुकेश साह, उपेंद्र सहनी, राजेश सहनी, अनमोल कुमार, कुंदन उपाध्याय, निशू सहनी, झुन्नू सहनी, भज्जु ठाकुर, कुंदन कुमार उर्फ रॉकी और निलेश कुमार उर्फ चाप शामिल हैं।

 

जनता से सीधी अपील, गोपनीय रहेगी पहचान

 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अगर इन इनामी अपराधियों में से कोई भी कहीं दिखाई दे, तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उसे घोषित इनाम की राशि भी प्रदान की जाएगी।

 

छापेमारी से अपराधियों में मचा हड़कंप

 

पुलिस का दावा है कि इनामी सूची जारी होने के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है और कुछ ने अदालत में आत्मसमर्पण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के जरिए अपराधियों की लोकेशन ट्रैक करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

एसपी ने दो टूक कहा कि मोतिहारी में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जमानत का दुरुपयोग करने वालों को हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

 

Leave a Reply